Uttarakhand News

मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्यसेवक सदन में “Role of social media in e-governance” कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी विचारधारा सदैव राष्ट्रवादी रही है और हमारे लिए प्रत्येक परिस्थिति में केवल राष्ट्र प्रथम है।

Uttarakhand News

उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता ई-गवर्नेंस के माध्यम से सभी सरकारी कार्यों को जनता तक आसानी से पहुंचाना है। जिससे सरकारी कार्यालयों और जनता दोनों के पैसे और समय की बचत हो सके। उन्होंने कहा कि ई-गवर्नेंस के तहत सभी सरकारी कामकाजों को ऑनलाइन कर दिया गया है,

Uttarakhand News

जिससे जनता घर बैठे विभिन्न कार्यों के लिए ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकती है। मुख्यमंत्री  धामी ने कहा कि व्यक्ति के अंदर जिज्ञासा अवश्य होनी चाहिए। हर व्यक्ति को जीवन भर विद्यार्थी की भांति रहना चाहिए। मैं आज भी स्वयं को एक विद्यार्थी मानता हूं और हमेशा कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करता रहता हूं।

Uttarakhand News

यह भी पढ़े: उपचुनाव के लिए धामी ने क्यों चुनी चंपावत की सीट….

Uttarakhand News

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प से सिद्धि का मन्त्र के माध्यम से हम निरंतर प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाने का कार्य कर रहें है। व्यक्ति को अपने मिशन में कोई विकल्प नही रखना चहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बुलडोजर के माध्यम से जो भी कार्रवाई की जा रही है वो सिर्फ अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए हो रही है, जो भी ये प्रक्रिया है पूरी कानूनी तौर पर की जा रही है। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री  यतिश्वरानंद एवं प्रदेश भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी श्री शेखर वर्मा उपस्थित रहे।