Uttarakhand News
नैनीताल जिला अधिकारी कैम्प कार्यालय हल्द्वानी मेे रेलवे के अधिकारी एवं जिला प्रशासन के साथ रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाने हेतु जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल की अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई।
Uttarakhand News
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि रेलवे की भूमि से अतिक्रमण हटाने हेतु रेलवे तिथि निर्धारित करे, ताकि अतिक्रमण हटाने के लिए आवश्यक व्यवस्था की तैयारी की जा सके।
Uttarakhand News
मीडिया से बात करते हुए डीएम नैनीताल धीराज गर्बयाल ने कहा कि रेलवे की जमीन पर 4500 अतिक्रमण किया गया है। जिन पर कार्रवाई की जानी है जो कि इसी महीने से शुरू हो जाएगी, क्योंकि रेलवे ने उनसे फोर्स और अधिकारियों की डिमांड की है,
Uttarakhand News
यह भी पढ़े:भ्रामक खबरों पर सरकार का स्पष्टीकरण…
Uttarakhand News
जिसे पूरा किया जाना है। यह अतिक्रमण हटने में एक महीने से अधिक का समय लग सकता है, ऐसे में अधिक संख्या में फोर्स और अधिकारियों की जरूरत है। अतिक्रमण हटाने में लगने वाले कार्मिकों की समय रहते ही आवासीय, शौचालय, पेयजल, विद्युत आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। उन्होने कहा प्रशासन शान्ति व्यवस्था बनाये रखने का प्रयास व अतिक्रमण हटाने से पूर्व क्षेत्र मे प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को सूचित किया जायेगा ताकि अतिक्रमण शान्तिपूर्वक हट सके।