Uttarakhand News

जहाँ एक ओर उत्तराखंड कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष की ताजपोशी के बाद कांग्रेस में उठे बवाल के बाद सभी नाराज विधायको ने देहरादून दौड़ लगा दी है तो वही सूत्रों की माने तो 10 कांग्रेस विधायक जल्द ही बीजेपी का दामन थाम सकते है

Uttarakhand News

जिसको लेकर उत्तराखंड राजनीति में बयानों का दौर तेज हो गया है, वही कांग्रेस में बनते संकट के बीच, हलद्वानी विधानसभा छेत्र से कांग्रेस के विधायक, सुमित ह्रदयेश ने भी देहरादून दौड़ लगा दी है, देहरादून रवानगी ने पहले कांग्रेस विधायक सुमित ह्रदयेश ने कांग्रेस में नाराजगी की बात पर रटा रटाया बयान की कांग्रेस में कोई नाराजगी नही है और कोई विधायक कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जाने वाला नही वाली बात बोलते हुए नजर आए वही धारचूला विधायक, हरीश धामी की नाराजगी के सवाल पर जरूर हलद्वानी विधायक ने नाराजगी की बात को कबुल किया

Uttarakhand News

यह भी पढ़े: अतिक्रमण के बाद 2025 करोड़ों यहां होंगे खर्च..

Uttarakhand News

 और फिर खुद ही सभी नाराज विधायको को शिष्टाचार का पाठ पढ़ाते हुए विधायक साहब नजर आए, सुमित ह्रदयेश ने कहा कि कांग्रेस में हर किसी को अपनी बात कहने की आजादी है इसलिए ही यहाँ सब के द्वारा बड़बोलापन किया जा रहा है, कुछ नही बोल नही  पायेगा, वहाँ किसी की आवाज नही निकलेगी । इसलिए इस सभी को कांग्रेस से जाने का ख्याल अपने मन से निकाल देना चाहिए ।