Uttarakhand News

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने सहारनपुर रोड स्थित श्रीराम गोयल धर्मशाला देहरादून में आयोजित माइक्रो डोनेशन कार्यक्रम मैं पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नमो एप के माध्यम से सहयोग राशि देकर भाजपा को सशक्त बनाए जाने की मुहिम में प्रतिभाग किया।

Uttarakhand News

मुख्यमंत्री धामी ने कहा की आज भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, यह एक गर्व की बात है। उन्होंने कहा हमारा संगठन राष्ट्र प्रथम, संगठन द्वितीय और व्यक्ति अंतिम के सिद्धांत पर चलता है। उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्रवाद की भावना पूरे देश में जगाई।

Uttarakhand News

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल, भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए राज्य में नई सरकार के गठन के साथ ही कई संकल्प लिए गए हैं।

Uttarakhand News

राज्य सरकार पारदर्शिता के साथ विकल्प रहित संकल्प के साथ कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारीकरण पर अधिकारियों को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। हमारी प्राथमिकता हमेशा ही अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकार एवं प्रशासन की सेवा पहुंचाना होगा

Uttarakhand News

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि शपथ ग्रहण के तुरंत बाद पहली कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया है कि न्यायविदों, सेवानिवृत्त जजों, समाज के प्रबुद्ध जनों और अन्य स्टेकहोल्डर्स की एक कमेटी गठित की जाएगी जो उत्तराखण्ड राज्य के लिए ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड’ का ड्राफ्ट तैयार करेगी

Uttarakhand News

यह भी पढ़े: शासन प्रशासन की अजब गजब मनमानी

Uttarakhand News

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जो विकास हुआ है, उस पर उत्तराखण्ड की जनता ने मोहर लगाई है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में आज भारत का मान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री श्री धन सिंह रावत, विधायक विनोद चमोली, विधायक सविता कपूर , विधायक श्री खजान दास, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक एवं अन्य लोग मौजूद रहे।