Uttarakhand News
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जीएमएस रोड स्थित एक होटल में पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित पर्यटन एवं आतिथ्य सम्मेलन-2022 का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश में कारवां टूरिज्म को बढावा देने के लिये तैयार की गई कारवां/मोटरहोम का निरीक्षण भी किया।
Uttarakhand News
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन गतिविधियों पर आधारित वीडियो एवं चारधाम पैदल मार्ग के सर्वेक्षण पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं।
Uttarakhand News
इन संभावनाओं के दृष्टिगत इस तरह के आयोजन समय-समय पर होने चाहिए। प्रदेश की एक बड़ी जनसंख्या पर्यटन पर आश्रित है। सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पूर्ण रूप से संकल्पित है। उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश में चारधाम यात्रा में लाखों श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना है।
Uttarakhand News
यह हमारे लिए चुनौती भी होगी। उन्होंने कहा कि अतिथि देवो भवः उत्तराखण्ड की परम्परा रही है। हमारा प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखण्ड आने वाले श्रद्धालुओं को प्रदेश में सभी सुविधाएं उपलब्ध हों।मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में प्रदेश हर क्षेत्र में आगे बढ़ा रहा है। सड़क, हवाई एवं रेल मार्गों का राज्य में तेजी से विस्तार हो रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यटन की अनेक गतिविधियों के लिए उत्तराखण्ड में परिस्थितियां अनुकूल हैं।
Uttarakhand News
यह भी पढ़े: बड़े नुकसान में पर्यटन विभाग 18 को बैठक…
Uttarakhand News
इस अवसर पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, विधायक श्री विनोद चमोली, सचिव पर्यटन श्री दिलीप जावलकर, उद्योग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री पंकज गुप्ता, फिक्की एवं पर्यटन से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।