Uttarakhand News

आज मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में केन्द्रीय शिक्षा व कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धमेंद्र प्रधान ने भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री के बीच राज्य में शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। केंद्रीय मंत्री  प्रधान ने कहा देवभूमि उत्तराखण्ड के युवाओं की प्रतिभाओं को उजागर करने हेतु कौशल विकास एवं उद्यमिता के क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा पूरी मदद दी जाएगी।

Uttarakhand News

हुनरमंद लोगों की प्रतिभाओं को उजागर करने के लिए सरकार द्वारा अनेक प्रयास किए जा रहे हैं।मुख्यमंत्री  धामी ने कहा कि राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम बनाया गया है। रोजगार के साथ ही युवाओं और महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए राज्य सरकार द्वारा अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश में स्वरोजगार की ओर लोगों का रुझान तेजी से बढ़ा है।

Uttarakhand News

मुख्यमंत्री  धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड प्रगति के पथ पर तेजी से अग्रसर है। केंद्र सरकार का हर क्षेत्र में राज्य को पूरा सहयोग मिल रहा है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत भी उपस्थित रहे।

Uttarakhand News

यह भी पढ़े: कुमाऊं कमिश्नर की अधिकारियों से बातचीत