Uttarakhand News

लालकुआ नगर पंचायत कि अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में बुधवार को मुख्य बाजार में नगर पंचायत की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान सड़कों पर अतिक्रमण हटाने के साथ ही अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का सामान को जप्त कर उनके खिलाफ जुर्माना भी लगाया गया है।

Uttarakhand News

अभियान के दौरान कई बार दुकानदारों व टीम के कर्मचारियों के बीच तीखीं नोकझोंक हुई, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी से अभियान शांति पूर्ण तरीके से चला।

Uttarakhand News

बताते चले कि नगर के दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे अवैध रूप से सड़कों पर कब्जा कर समान लगा दिया है इससे सड़कों पर आएदिन जाम की समस्या बनी रहती थी कई बार नगर पंचायत प्रशासन ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए सड़क से सामान हटाने के निर्देश दिए,

Uttarakhand News

लेकिन दुकानदारों ने सड़क से सामान नहीं हटाया जिसके बाद  नगर पंचायत ईओ सुश्री पुजा के नेतृत्व में टीम ने बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर, अवैध रूप से सड़क पर लगाए गए सामान को जप्त किया

Uttarakhand News

इस दौरान उन्होंने दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया। इस मौके पर कई बार अतिक्रमणकारियों व टीम के सदस्यों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, लेकिन मौके मौजूद पुलिस बल की वजह से अभियान शांतिपूर्ण तरीके से निपटा।

Uttarakhand News

इस संबंध में नगर पंचायत कि ईओ सुश्री पूजा ने बताया कि शासन के निर्देश पर लालकुआ नगर पंचायत क्षेत्र में पॉलिथीन सफाई एवं अतिक्रमण (Encroachment )के खिलाफ अभियान जारी है जिसके तहत आज शहर में भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसमें सड़क पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर रहे 12 दुकानदारों का सामान जप्त किया गया है

Uttarakhand News

यह भी पढ़े: 1 अप्रैल से बदल सकते हैं नियम

Uttarakhand News

उन्होंने दुकानदारों पर जुर्माना लगाते हुए चेतावनी भी भविष्य में उनके द्वारा अतिक्रमण किया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि अतिक्रमण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और यहा अभियान आगे भी जारी रहेगा।