Assam-Meghalaya Border Dispute
50 साल से चल रही मेघालय और असम के एक विवाद को आज गृह मंत्री अमित शाह की निगरानी में समझौते के तहत हल किया गया है. आपको बता दें मेघालय और असम मैं सीमा विवाद को लेकर विगत कई सालों से लेकर तनातनी बनी हुई थी हालांकि छह जगहों के विवादों को हल कर लिया गया है बाकी छह जगहों पर निकट भविष्य में हल होने की संभावना बताई गई है.
Assam-Meghalaya Border Dispute
आपको बता दें मुख्यमंत्रियों ने पहले चरण में छह स्थानों ताराबारी, गिजांग, हाहिम, बोकलापारा, खानापारा-पिलंगकाटा और रातचेरा में सीमा विवाद को हल करने के लिए 29 जनवरी को गुवाहाटी में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे।
Assam-Meghalaya Border Dispute
यह भी पढ़े: 5G के लिए खास योजना…
Assam-Meghalaya Border Dispute
मेघालय को 1972 में असम से अलग राज्य के रूप में बनाया गया था और इसने असम पुनर्गठन अधिनियम, 1971 को चुनौती दी थी, जिससे साझा 884.9 किमी लंबी सीमा के विभिन्न हिस्सों में 12 क्षेत्रों से संबंधित विवाद पैदा हुए थे। दोनों राज्यों के बीच कई बार सीमा विवाद भड़क चुके हैं। 2010 में ऐसी ही एक घटना में लैंगपीह में पुलिस गोलीबारी में चार लोग मारे गए थे।