Assembly Session Uttarakhand

आज धामी सरकार का विधानसभा सत्र मैं अपना बजट अभिभाषण के साथ साथ लेखानुदान भी प्रस्तुत किया जाएगा. आपको बता दें जब सरकार के पास बजट तैयार करने का पूरा समय नहीं होता है तो लेखानुदान प्रस्तुत किया जाता है. लेखानुदान में तीन या चार महीनों के लिए सरकारी कर्मचारियों के वेतन, पेंशन और अन्य सरकारी कार्यों के लिए राजकोष से धन लेने का प्रस्ताव होता है।

Assembly Session Uttarakhand

वहीं उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार विधानसभा अध्यक्ष के पद पर एक महिला अध्यक्ष पदासीन होंगी . वही आपको बता दें धामी ने आठ मंत्री तो घोषित कर दिए हैं पर किसके पास कौन सा मंत्रालय होगा अभी तक तय नहीं हुआ है. जिस प्रकार से मुख्यमंत्री को घोषित करने में इतना समय लग गया लगता है अभी तक तय नहीं हो पाया कि कौन सा विभाग किसके पास होगा.

Assembly Session Uttarakhand

खबर है कि मंगलवार को सरकार सदन में पांच हजार करोड़ के करीब का लेखानुदान लाएगी। यह अगले चार महीनों के लिए सरकार के खर्चों का लेखाजोखा होगा

Assembly Session Uttarakhand

मुख्य सचिव ने कहा कि भूकानून में संशोधन और हिमाचल की तर्ज पर भू कानून, महंगाई, बेरोजगारी, सिपाही 4600 ग्रेड पे, उपनल, पीआरडी, आउटसोर्स, संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण और समान काम का समान वेतन से जुड़े सवाल सदन में उठ सकते हैं। इसके साथ ही आपदा प्रभावित क्षेत्रों में वर्तमान तक राहत राशि न बंटने, पहाड़ों पर गर्भवती महिलाओं की मौत.

Assembly Session Uttarakhand

यह भी पढ़े:कांग्रेस में कलह चरम पर.

Assembly Session Uttarakhand

वही बात अगर विपक्ष की की जाए तो अभी तक नेता प्रतिपक्ष तय नहीं हो पाया है उत्तराखंड के चुनाव प्रभारी रही देवेंद्र यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष कौन बनेगा यह राष्ट्रीय अध्यक्ष को तय करना है जिस पर विधायकों की सहमति भी मिल चुकी है .