CSK vs KKR

आज के ipl 2022 की शुरुआत हो जाएगी. आईपीएल का पहला मैच सीएसके और केकेआर के बीच खेला जाएगा. इसका प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स शाम 7:30 बजे से होगा. आपको बता दें मैच मुंबई के वानखेड़े मैदान में खेला जाएगा. वही दोनों टीमों की कप्तानी इस बार नए कंधों पर है.

CSK vs KKR

सीएसके के कप्तान जहां रविंद्र जडेजा होंगे तो केकेआर के कप्तान पहली बार टीम में शामिल हुए श्रेयस अय्यर होंगे. आपको बता दें इससे पहले आईआर दिल्ली की कप्तानी कर चुके हैं. आईपीएल में केकेआर के कप्तानी करते हुए दिखेंगे. आईपीएल से पहले श्रेयस अय्यर किस फोम मैं है यह हमने श्रीलंका के मैचों में देखा जहां श्रीलंका के खिलाड़ियों ने आउट नहीं कर पाए.

CSK vs KKR

वही 2021 का आईपीएल का फाइनल भी केकेआर और सीएसके के बीच हुआ था जिसमें 27 रनों से केकेआर को हार का सामना करना पड़ा था. अगर बात पिछले रिकॉर्ड की की जाए तो हमेशा सीएसके का प्रदर्शन केकेआर के सामने अव्वल रहा है.

CSK vs KKR

यह भी पढ़े: सीएम योगी का बड़ा ऐलान..

CSK vs KKR

आज एक बार फिर से केकेआर और सीएसके का मुकाबला है और देखना होगा कि कौन किस पर भारी पड़ता है. दोनों टीमों के पास ऑलराउंडर उनकी कमी नहीं है और गेंदबाज को एक से बढ़कर एक है.