भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के दूसरे दौर की बातचीत पूरी कर ली।

Ind vc Uk

भारतीय अधिकारियों के एक शिष्टमंडल ने लंदन में तकनीकी बातचीत में हिस्सा लिया। बातचीत हाइब्रिड माध्यम से की गई, जिसके तहत कुछ वार्ताकारों ने यूके वार्ता केंद्र में बातचीत में हिस्सा लिया और अन्य लोगों ने वर्चुअल माध्यम से वार्ता में शिरकत की।

Ind vc Uk

इस दौर की बातचीत में संधि के मसौदे को साझा किया गया और उसके अधिकतर अध्यायों पर चर्चा की गई। इसी के आधार पर समझौता किया जायेगा। दोनों पक्षों के तकनीकी विशेषज्ञों ने अलग-अलग 64 सत्रों में एक-साथ चर्चा की। इन चर्चाओं में 26 नीतिगत विषय शामिल थे।

Ind vc Uk

यह भी पढ़े: कोई वैक्सीन अपडेट..

Ind vc Uk

बातचीत के तीसरे दौर की मेजबानी भारत करेगा, जो अप्रैल 2022 में होनी है।