Uttarakhand News
मनोज कुमार वार्ड नंबर 15 विकास नगर, किच्छा के घर पर वन्य जीव बिल्ली आकार का जानवर दिखने पर परिवार में हड़कंप मच गया , तुरन्त वन्य जीव की जानकारी स्थानीय नागरिकों ने रेंजर डौली श्री अनिल जोशी को दी गई रेंजर द्वारा कमरा बाहर से बंद कर देने हेतु कहा गया। सूचना पर तुरन्त वन विभाग डौली रेंज की टीम को मौके पर रवाना कर दिया गया..
Uttarakhand News
आधे घंटे में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे, टीम द्वारा भीड़ को हटाकर रेस्क्यू अभियान प्रारंभ कर दिया गया एवम् वन्य जीव की पहचान हनी ब्रेजर नाम से हुई । आधे घंटे की कड़ी मसकत के बाद वन्य जीव का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। जिस पर घर स्वामी, स्थानीय लोगों ने राहत की साँस ली । वन्य जीव को रेस्क्यू कर टीम अपनेसाथ ले गई। वन रेंजर अनिल जोशी द्वारा बताया गया की यह एक दुर्लब वन्य प्राणी है.
Uttarakhand News
यह भी पढ़े: उत्तराखंड की पहली महिला स्पीकर..
Uttarakhand News
वन्य जीव अधिनियम में संरक्षित है जिसका मुख्य भोजन मधु मक्खी का शहद है , जंगल से भटक कर आबादी क्षेत्र में पहुंच गया जिसका सकुशल रेस्क्यू कर आरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया है। रेस्क्यू टीम में मनोज जोशी डिप्टी रेंजर, दिनेश पंत वन दरोगा, चंद्र शेखर भट्ट ,अमजद खान, गगनदीप, अर्जुन भाकुनी आदि थे..