Heroic Youth

आज के दिन अंग्रेजों ने भगत सिंह राजगुरु सुखदेव को फांसी पर चढ़ाया था, भगत सिंह  राजगुरु ,सुखदेव की आजादी में कितना बड़ा योगदान है बताने की जरूरत नहीं है. फांसी से पहले शहीद भगत सिंह ने कहा था कि वह मुझे मार सकते हैं मेरे विचारों को नहीं, वो मुझे कुचल सकते हैं मेरी आत्मा को नहीं .

Heroic Youth

आपको बता दें 23 मार्च 1931 को इन 3 स्वतंत्रता सेनानियों को अंग्रेजों ने फांसी  दी थी. वैसे फांसी की तारीख 24 मार्च को तय थी पर अंग्रेजों को उस दिन अंदाजा था कि कहीं बड़ा हंगामा न हो, इसलिए इन तीनों को 23 मार्च को सजा दी गई.

Heroic Youth

13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग हत्याकांड  के बाद भगत सिंह के मन में गहरा प्रभाव पड़ा था . जिसके बाद 8 अप्रैल 1929 को उन्होंने असेंबली में पत्र बम फेंका था.

Heroic Youth

यह भी पढ़े: भव्य होगा सीएम योगी का शपथ ग्रहण समारोह

Heroic Youth

भगत सिंह का जन्म 27 सितंबर 1907 को लायलपुर जिले के बंगा में हुआ था। उनके पिता का नाम किशन सिंह और माता का नाम विद्यावती था। सुखदेव का पूरा नाम सुखदेव थापर था। उनका जन्म 15 मई 1907 को लुधियाना में हुआ था। राजगुरु का पूरा नाम शिवराम हरि राजगुरु था। उनका जन्म 24 अगस्त 1908 को पुणे के खेड़ा गांव में हुआ था