Uttarakhand News:और कितने प्रदीप??
पहाड़ के एक किशोर प्रदीप मेहरा की कहानी सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के एकमात्र किशोर की कहानी नही है। उत्तराखंड के हरेक गांव में आपको ऐसे तमाम प्रदीप मिलेंगे जो इससे भी कठिन परिस्थितियों में अपने भविष्य की लड़ाई लड़ रहे हैं। किसी भी गाँव मे जाकर देखिए, ऐसे तमाम किशोर रो सवेरे आपको दौड़ लगाते हुए नजर आ जाएंगे।वहाँ का किशोर आखिर क्यों सेना में जाना चाहता है??
Uttarakhand News:न रोजगार की और न ही स्वास्थ्य सुविधा
इसका एकमात्र कारण ये है कि अब भी पहाड़ में न तो शिक्षा की उचित व्यवस्था है, न रोजगार की और न ही स्वास्थ्य की। गरीबी तो जैसे अभिशाप बनकर साथ-साथ चल रहा है। कोई बच्चा जैसे-तैसे हाई स्कूल तक कि शिक्षा भी बहुत मुश्किल से प्राप्त कर पाता है। घर मे अगर कोई बीमार हो जाये तो उसका इलाज सरकारी अस्पतालों की लचर व्यवस्था के कारण नही हो पाता। अच्छे इलाज के लिए बुरी आर्थिक स्थिति सामने आ जाती है जिसके कारण हर साल हजारों लोग मौत के मुंह मे असमय ही चले जाते हैं।
Uttarakhand News
यह भी पढ़े: इस सीट से लड़ सकते हैं धामी चुनाव.
Uttarakhand News: कब थमेगा कब रुकेगा पलायन
गरीबी के कारण हर बच्चा चाहता है कि हाई स्कूल पास करने के बाद उसे कम-से-कम सेना कि ही नौकरी मिल जाये जिससे कि उसका और उसके परिवार का भविष्य कुछ हद तक सिक्योर हो जाये। गरीबी, अशिक्षा, लचर स्वास्थ्य इसका कारण है.