Pushkar singh Dhami:कौन होगा अगला सीएम
उत्तराखंड का अगला सीएम कौन होगा यह तो बीजेपी आलाकमान को तय करना है पर सियासी बाजार मैं आजकल ये बात आम हो गई है. वही सीएम पुष्कर सिंह धामी के एक बयान ने फिर से खलबली मचा दी है धामी ने बयान दिया है कि भले ही मैं सीएम रहूं ना रहूं पर सिविल कोर्ट उत्तराखंड में लागू जरूर होगा. आपको बता दें सिविल कोर्ट का मतलब सबके लिए एक कानून चाहे वह किसी भी धर्म का हो.
Pushkar singh Dhami:धामी की हार के बाद बोले दिग्गज
आइए अब आपको बताते हैं कि सीएम धामी के हारने के बाद दिग्गज नेताओं ने क्या कहा. केंद्र में राज्य मंत्री अजय भट्ट ने साफ तौर पर कहा कि सीएम धामी के चेहरे पर उत्तराखंड में चुनाव लड़ा गया और उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है.
Pushkar singh Dhami: हार की वजह
उन्होंने कहा कि सीएम धामी अपने विधानसभा क्षेत्र को इतना समय नहीं दे पाए जितना उन्हें देना चाहिए था. वही कैलाश विजयवर्गीय की बात करें तो उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी के काम को देख कर जनता ने बीजेपी को चुना है.
Pushkar singh Dhami: क्या धामी की वजह से मिली बड़ी जीत
सूत्रों के अनुसार बीजेपी के कई विधायक के चाहते हैं सीएम पुष्कर सिंह धामी ही बने. आपको बता दें पुष्कर सिंह धामी को राजनाथ सिंह का करीबी माना जाता है और सीएम बनने के बाद मोदी और अमित शाह कई बार धामी की तारीफ कर चुके हैं. वही अपने कॉलेज के दिनों में संघ के भी बहुत करीबी रहे हैं.
Pushkar singh Dhami
यह भी पढ़े: पुष्कर सिंह धामी और हरीश रावत की हार की वजह…
Pushkar singh Dhami: धामी को दुबारा मिलेगा मौका
वही बात करें धामी के राजनीतिक गुरु भगत सिंह कोश्यारी की तो उन्होंने भी साफ तौर पर कहा है कि धामी की अपनी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के दौरान सक्रियता कम रही जो उनके हार के कारण बनी.
Pushkar singh Dhami: क्या होगा बीजेपी का अगला कदम
अब देखना होगा कि आलाकमान का पुष्कर सिंह धामी को आशीर्वाद मिलता है या फिर विधायक में से किसी को विधायक दल का नेता चुना जाएगा. हालांकि धामी के लिए कई विधायक सीट छोड़ने के लिए तैयार हैं. अब देखना होगा कि सियासत में अगला कदम बीजेपी का क्या होता है. हालांकि बयानों से साफ होता है कि आलाकमान धामी को एक मौका देगा.