Political News Uttarakhand:मतगणना के लिए तैयार कांग्रेस
कल विधानसभा चुनाव 2022 के उत्तराखंड में प्रत्याशियों के चुनाव परिणाम आने हैं. पर उसका असर अभी से देखने को मिल रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी जहां अपने कंट्रोल रूम से अपने प्रत्याशियों पर नजर रखेगी वहीं कांग्रेस भी प्रत्याशियों की सहायता करने के लिए आब्जर्वर को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Political News Uttarakhand:कांग्रेस होल बन रही सरकार
खबर है कि कांग्रेस अपने प्रत्याशियों को जीत के बाद दूसरे राज्य भेज सकती है जिससे कि बीजेपी खरीद-फरोख्त ना कर सके और कांग्रेस आसानी से अपनी सरकार बना सके.
Political News Uttarakhand: कांग्रेस बोली बनेगी सरकार
हालांकि सरकार किसकी बनेगी यह कल तय होगा पर कांग्रेस को पूर्ण विश्वास है कि इस बार उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनेगी.
Political News Uttarakhand
यह भी पढ़े: विपक्ष का बीजेपी पर आरोप
Political News Uttarakhand: विधायकों पर नजर
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस अपने प्रत्याशियों पर नजर बनाए हुए हैं जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को सौंपी गई है. जिस प्रकार की रणनीति कांग्रेस ने इस बार बनाई है उसे शायद कांग्रेस को या अंदाजा है कि फिर से बीजेपी एक बार विधायकों को खरीद सकती है.
Political News Uttarakhand: हरदा के हसीन सपने
उत्तराखंड कांग्रेस के बड़े-बड़े चेहरे चाहे हरीश रावत हो या गणेश गोदियाल या फिर प्रीतम सिंह इस बार अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. यहां तक कि हरदा अपनी जीत के साथ-साथ अपने सीएम बनने के सपने भी कई दिन पहले देख चुके हैं.
Political News Uttarakhand: कांग्रेस की रणनीति
खैर रणनीतियां तो दोनों पार्टियों ने अपनी मजबूत बनाई है और जीत का दावा भी दोनों पार्टियां कर रहे हैं पर जीत किसकी झोली में जाएगा यह कल साफ हो जाएगा.