Uttarakhand News: 10 मार्च को मतगणना

उत्तराखंड में 10 मार्च को होने वाली मतगणना को लेकर सभी जिलों में निर्वाचन विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर है और अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाने में जुटा हुआ है ऐसे में नैनीताल जिले के अंदर 6 विधानसभा सीटों की होने वाली मतगणना को लेकर निर्वाचन विभाग की तैयारियां युद्ध स्तर पर है निर्वाचन विभाग मतगणना को लेकर पूरी तरह से मजबूत दिखाई दे रहा है

Uttarakhand News: एमबीपीजी कॉलेज में बने मतगणना स्थल

इसी क्रम में आज हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में बने मतगणना स्थल का कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, डीएम नैनीताल धीराज गर्भयाल, डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे और एसएसपी पंकज भट्ट ने सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों के आरओ के साथ मतगणना होने वाले स्थलों का बारीकी से निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी डीएम नैनीताल से ली,

Uttarakhand News

यह भी पढ़े: 15 दिन से लापता है महिला.

Uttarakhand News: 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि 10 मार्च को सुबह 8:00 बजे से मतगणना का कार्य शुरू हो जाएगा। सर्वप्रथम पोस्टल बैलट की गिनती होगी, जिसके बाद ईवीएम की काउंटिंग शुरू हो जाएगी, मतगणना के हर राउंड का परिणाम मीडिया को तत्काल जारी कर दिया जाएगा।

Uttarakhand News: क्या कहते समीकरण

साथ ही प्रत्याशियों के एजेंटों को भी मतगणना के दौरान किसी तरह की कोई शंका ना हो इसको लेकर भी निर्वाचन विभाग पूरी तरह से हर विधानसभा में हर राउंड की मतगणना को बड़ी स्क्रीन के माध्यम से डिस्प्ले भी किया जाएगा, ताकि सभी को आसानी हो सके..

 

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें