एक कहावत तो आपने सुनी होगी कि बात निकलेगी तो बहुत दूर तक जाएगी. शैलरी को लेकर रोडवेज कर्मचारियों का यही हाल है. फरवरी जाने को है और मार्च आने को है पर अभी तक रोडवेज कर्मचारियों को जनवरी माह की सैलरी नहीं मिली है.
आपको बताते चलें कि विगत आंदोलन के बाद दिसंबर की सैलरी रोडवेज कर्मचारियों को मिली. पर अभी तक 2 महीने से सैलरी का कोई अता पता नहीं है कर्मचारी तो कई बार कह चुके हैं नहीं दोगे पगार तो कैसे चलेगा घर बार.
इसी मामले को लेकर अल्मोड़ा में रोडवेज कर्मचारियों ने रविवार को कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया. और रोडवेज कार्यशाला में प्रदर्शन भी किया. और जल्द से जल्द जनवरी माह की वेतन भुगतान की मांग की. वही इस मौके पर रोडवेज वक्ताओं ने वेतन न मिलने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी भी दी.