UP Night Curfew

UP Night Curfew : यूपी में कोरोना की रफ्तार कम होती जा रही है जिसको देखते हुए अब शनिवार यानि आज से नाइट कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है। कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने ये राहत दी है।

बता दें कि यूपी में नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक थी। वहीं नाइट कर्फ्यू हटा दिए जाने से व्यापारी सहित अन्य लोग खुश हैं। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने यूपी के सभी ऑफिसों को पूरी क्षमता के साथ खोलने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

UP Night Curfew : 17 टीमें काम कर रही हैं

लखनऊ शहर संक्रमण कम होने से स्वास्थ्य विभाग ने रैपिड रिस्पांस टीम की तादाद भी आधी करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए जिला प्रशासन को पत्र भेजा गया है। वहां से मुहर लगते ही टीम घटा दी जाएगी। अफसरों ने बताया कि लगातार मरीज मिलने से अलीगंज, इंदिरानगर, गोमतीनगर, आलमबाग व चिनहट को रेड जोन में रखा गया है। यहां अब भी 17 टीमें काम कर रही हैं।

यह भी पढ़ें : Punjab : वोटिंग से पहले नवजोत सिंह सिद्धू की बढ़ी मुश्किलें

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें