Arvind Kejriwal : आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सारे भ्रष्टाचारी आम आदमी पार्टी को हराने और भगवंत को CM बनने से रोकने के लिए इकट्ठे हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने कुमार विश्वास की ओर से की गई टिप्पणी का भी जवाब दिया।
केजरीवाल ने कहा कि शायद मैं दुनिया का सबसे ‘स्वीट आतंकवादी’ हूं। जो सड़कें, स्कूल और अस्पताल बनवाता है, फ्री बिजली देता है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी, राहुल गांधी और सारे इकट्ठे होकर आम आदमी पार्टी को हराने आए हैं। सभी लोग एक ही भाषा बोल रहे हैं। जैसे रात को फोन पर आपस में बात करते हों।
Arvind Kejriwal : अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह सुलतानपुर कोर्ट में होंगे हाजिर
इस दौरान कुमार विश्वास पर तंज कसते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक कवि ने एक दिन अचानक कविता सुनाई फिर पीएम का उस पर ध्यान गया और मुझे आतंकवादी कह दिया गया। केजरीवाल ने कहा कि हम यही कह रहे हैं कि पंजाब में स्कूल-अस्पताल अच्छे करेंगे।
सस्ती बिजली देंगे, रोजगार देंगे नशा खत्म करेंगे। लेकिन पूरा सिस्टम मेरे खिलाफ खड़ा हो गया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि क्या विकास की बात करने वाला आतंकवादी देखा है। अगर मैं आतंकवादी हूं तो इन लोगों ने अभी तक मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं किया। उन्होंने कहा कि मुझे विरोधियों की बात पर हंसी आती है।
Arvind Kejriwal : अरविंद केजरीवाल ने हनुमान गढ़ी मंदिर में लगाई हाजरी
केजरीवाल ने कहा कि इनके लिए मैं आतंकवादी हूं, ये सोतें हैं तो इनके सपने में मैं आता हूं। 100 साल पहले भगत सिंह को अंग्रेजों ने आतंकवादी बोला था, 100 साल बाद भगत सिंह के चेले को आतंकवादी कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि 70 साल से सभी पार्टियों ने पंजाब को लूटा है।
Arvind Kejriwal : ‘मेरे खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी’
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगले एक या दो दिन में NIA में मेरे खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी। उसका स्वागत है। लेकिन यह सुरक्षा से खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि एक तरफ कहा जा रहा है कि आतंकवादी हूं फिर कह रहे हैं कि कांग्रेस RSS का एजेंट हूं। फिर तो पूरी RSS और पूरी कांग्रेस-भाजपा भी आतंकवादी है।
यह भी पढ़ें : Tehri विस्थापित कॉलोनी में नाले पर कब्जा, SDM ने लगाई फटकार