Army Soldier: 7 जवान बर्फ में फंसे

अरुणाचल प्रदेश  के कामेंग सेक्टर में ऊंचाई पर स्थित इलाके में हिमस्खलन  होने से 7 जवान  बर्फ में फंस गए हैं. फिलहाल जवानों की खोजबीन जारी है आपको बता दें 7 जवान रविवार को गश्त बल में थे इस दौरान मौसम खराब होने के चलते जवान बर्फ में फंस गए.

Army Soldier: लगातार हो रही है बर्फबारी

आपको बता दें इलाके में पिछले कुछ दिनों से भारी मात्रा में बर्फबारी हो रही थी और मई 2020 में भी इसी जगह पर दो जवान बर्फ में दब चुके हैं. भारी बर्फबारी के चलते दस्त बालों को हमेशा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बात सिर्फ 1 साल की नहीं है विगत कई सालों से बर्फ के दबने से यहां कई जवान शहीद हुए हैं .

Army Soldier

यह भी पढ़े: इतने करोड़ लोगों ने बनाए इस श्रमिक कार्ड..

Army Soldier: सरकार का बयान

सरकार ने बताया था कि “उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शामिल सभी सशस्त्र बलों के कर्मियों को पर्वतीय शिल्प, बर्फ शिल्प और पहाड़ों में हिमाच्छादित इलाकों में जीवित रहने और हिमस्खलन जैसी किसी भी घटना से निपटने के लिए पूरी ट्रेनिंग दी जाती है। साथ ही उन्हें इमरजेंसी की स्थिति में खुद को संभालने के लिए भी सिखाया जाता है।”