Uttarakhand Chunav: चुनावी दंगल अपने चरम पर

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के बड़े नेता अरविंद केजरीवाल ने आज हरिद्वार में अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. घोषणा पत्र के बाद उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और उत्तराखंड पर बढ़ते कर्ज को लेकर दोनों को जिम्मेदार ठहराया.

Uttarakhand Chunav: बीजेपी कांग्रेस पर जमकर बरसे केजरीवाल

इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस ने 20 सालों में बारी-बारी से उत्तराखंड की जनता को लूटा है और अपना घर भरा है. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर कई आरोप भी लगाए . वही अपने सरकार की उपलब्धियां भी उन्होंने गिरवाई कि हमने विगत 10 सालों में दिल्ली में क्या-क्या किया है यह प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए लोगों को बताया.

Uttarakhand Chunav

ये भी पढ़े: आनंद रावत ने मांगे हरदा के लिए वोट..

Uttarakhand Chunav:आम आदमी पार्टी ने जारी किया घोषणापत्र

Uttarakhand Chunav

 

– युवाओं को रोजगार देंगे।..

-24 घंटे उत्तराखंड में बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।

 

– 5000 रुपये रोजगारी भत्ता देंगे।

 

-1000 प्रति महिला भत्ता देंगे।

 

– निशुल्क शिक्षा, अच्छी व निशुल्क स्वास्थ्य सेवा देंगे।

 

– सड़कों का सुधार करेंगे। पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा।

 

– सभी धर्मों के लोगों को मुफ्त तीर्थ यात्रा सुविधा दी जाएगी।

 

-सिखों को करतार साहिब की तीर्थ यात्रा निशुल्क करवाई जाएगी।

 

– उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाया जाएगा।

 

– अवकाश प्राप्त सैनिकों को सरकारी नौकरी दी जाएगी।

 

– शहीद सैनिकों को एक करोड़ की सम्मान राशि दी जाएगी। पुलिस कर्मियों को भी इसमें शामिल किया जाएगा।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें