Political News : ईरानी ने कहा कि समाज को सशक्त बनाने वाले वादे को मुख्यमंत्री ने पूरा नहीं किया, लेकिन इससे संकेत मिलता है कि वे अपने फायदे के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति और इतिहास कहता है कि शराब की दुकानों से कमाए गए पैसे का इस्तेमाल कभी भी पुण्य और विकास के काम में नहीं किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केजरीवाल सरकार की विफलता और अपनी कमियों को दूसरों पर दोष देने के रवैये से दिल्लीवासियों को बहुत नुकसान हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि फिलहाल पूरी दिल्ली नई आबकारी नीति के खिलाफ है, लेकिन मुख्यमंत्री निगम के मास्टर प्लान और नियमों को ताक पर रखकर शराब की नई दुकानें खोलने में लगे हैं।
Political News : महिलाओं की सुरक्षा के लिए शौचालय बनाना चाहिए
ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि हमें महिलाओं की सुरक्षा के लिए शौचालय बनाना चाहिए और केजरीवाल कहते हैं कि शराब के ठेके पर 30 फीसदी छूट मिलनी चाहिए।
स्मृति ने कहा कि दिल्ली सरकार की इस नई आबकारी नीति के खिलाफ भाजपा का विरोध जारी रहेगा और यह तब तक होगा, जब तक कि इसे वापस नहीं लिया जाता। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने समाज को एक संदेश दिया है कि वह फायदे के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। मैं ‘आप’ सरकार से पूछना चाहती हूं कि इस फायदे के चक्कर में जो परिवार बर्बाद होंगे, उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी।
यह भी पढ़ें : Congress का खुला ऐलान, राहुल को काले झंडे दिखाना पड़ेगा महंगा