Airtel-Vi-Jio : वीआई से लोग परेशान
2022 आते-आते मोबाइल रिचार्ज भी महंगे हो गए. जिससे लोगों को काफी तकलीफ हो रही है . एक रिपोर्ट के अनुसार रिचार्ज महंगा होने के कारण कई लोगों ने वीआई की सेवा को बाय-बाय भी कहा है. तो आप समझ सकते हैं क्यों उसके पीछे कारण अचानक रिचार्ज का महंगा हो जाना हुआ है. और उसके बाद कहीं लोग जिओ की सेवा लेना शुरू कर चुके हैं.
Airtel-Vi-Jio : ये हैं जिओ के सबसे सस्ते प्लान
जियो का पहला प्लान 149 रुपये की कीमत पर आता है और 20 दिनों की वल्दिटी के लिए प्रति दिन 1GB डेटा प्रदान करता है। यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलती है।
Airtel-Vi-Jio
Airtel-Vi-Jio : 1GB प्रति दिन डेटा
179 रुपये में जियो यूजर्स को 24 दिनों की अवधि के लिए 1GB प्रति दिन डेटा की पेशकश करता है और यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रति दिन 100 एसएमएस के साथ भी आता है।
Airtel-Vi-Jio : 209 का सबसे अच्छा रिचार्ज
वहीं 209 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रति दिन 100 एसएमएस के साथ 28 दिनों की कुल वैधता अवधि के लिए प्रति दिन 1GB डेटा प्रदान करती है।