Katte Ramachandra :नहीं रही फिल्म निर्माता कट्टे रामचंद्र
दुनिया में अगर आए हैं तो एक दिन जाना ही है. पर याद भी उन्हें किया जाता है जिनमें कोई बात होती है. जिनकी प्रतिभा का लोहा पूरे विश्व में फैला हो. जी हां नहीं रहे फिल्म निर्माता कट्टे रामचंद्र उनका निधन आज 75 साल की उम्र में बेंगलुरु में हो गया है.
Katte Ramachandra :कन्नड़ के थे जाने-माने निर्माता
आपको बता दें फिल्मी दुनिया को वह चार दशक से अपनी सेवाएं दे रहे थे. कट्टे रामचंद्र का जन्म 15 फरवरी 1947 को हुआ था। उन्होंने Viashaka Dingalu नामक फिल्म का निर्देशन किया था जो अप्रैल 1993 में रिलीज हुई थी। इसमें विष्णुवर्धन मुख्य भूमिका में थे। रामचंद्र ने कई कन्नड़ प्रोजेक्ट के लिए डबिंग कलाकार के रूप में भी काम किया था।
Katte Ramachandra
यह भी पढ़े : रुद्रप्रयाग दौरे पर अमित शाह ने किया यह काम
Katte Ramachandra :शंखनाद इंडिया की ओर से भी भावभीनी श्रद्धांजलि
वही सोशल मीडिया पर आज सुबह से उनके निधन के बाद कई शोक संदेश प्राप्त हो रहे हैं. खासकर उनकी मौत के बाद कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है .शंखनाद इंडिया की ओर से भी कट्टे रामचंद्र को भावभीनी श्रद्धांजलि