Corona News : दिल्ली में कोरोना महामारी का प्रकोप कम होने लगा है। इसी के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने कुछ पाबंदियां को हटाने का फैसला किया है। उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई बैठक में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सप्ताहांत के कर्फ्यू को खत्म करने का फैसला किया है।
इसके साथ ही दिल्ली भर में दुकानें खोलने के लिए ऑड-ईवन की शर्त भी हटा दी गई है। जबकि रात का कर्फ्यू जारी रहेगा। सिनेमा हॉल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। शादी समारोह में 200 लोगों के शामिल होने पर भी छूट मिलेगी।
Corona : दिल्ली में स्कूल खोलने पर सहमति नहीं
वहीं दिल्ली में सरकारी दफ्तर 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे। इसके अलावा डीडीएमए के अधिकारियों ने कहा कि, दिल्ली में स्कूल खोलने पर सहमति नहीं है, इस पर डीडीएमए की अगली बैठक में चर्चा होगी। हाल ही में 16 हजार से अधिक अभिभावकों ने हस्ताक्षर अभियान के तहत शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को पत्र भेजा था कि स्कूल खोले जाएं और सिसोदिया ने भी सहमति जताई थी।
यह भी पढ़ें : Uttarakhand Election : BJP में शामिल हुए कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय