Uttarakhand : लालकुआं विधानसभा सीट पर कांग्रेस के लिए कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है। प्रत्याशी का ऐलान करने के बाद ऐसा घमासान मच गया जिसने टीम को एक नहीं दो-दो भागों में तोड़ कर रख दिया है। लालकुआं विधानसभा में कांग्रेस ने संध्या डालाकोटी को दावेदार बनाया तो पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश दुर्गापाल के समर्थक नाराज हो गए। इसके बाद मंगलवार को दुर्गापाल ने कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर डाला हालांकि कांग्रेस प्रत्याशी ने उन्हें मनाने की भरपूर कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।
Uttarakhand : टिकट कटने की बात को बर्दाश्त नहीं
बुधवार को कांग्रेस के हरेंद्र बोरा के समर्थकों ने भी उन्हें निर्दलीय मैदान पर उतरने की बात कही और उनके आवास पर एक बैठक का भी आयोजन हुआ। हरेंद्र बोरा ने कहा कि टिकट कटने से उन्हें दुख हुआ है और उनके समर्थक चाहते हैं कि वह निर्दलीय मैदान पर उतरे। हम वर्षों से कांग्रेस को मजबूत करने में अपना सहयोग दे रहे हैं लेकिन समर्थक टिकट कटने की बात को बर्दाश्त करने के लिए राजी नहीं है।
Uttarakhand : कांग्रेस के ऑब्जर्वर की टीम लालकुआं पहुंचेगी
उन्होंने कहा कि कांग्रेस छोड़ने में मुझे दुख होगा लेकिन मेरे पीछे कई लोग खड़े हैं जो मुझसे काफी उम्मीदें रखते हैं। हरेंद्र बोरा ने बताया कि उन्हें दिल्ली से कॉल आया है और बताया गया है कि कांग्रेस के ऑब्जर्वर की टीम लालकुआं पहुंचेगी और सभी दावेदारों से बात करेगी।
यह भी पढ़ें : Pakistan के लिए खतरा बन सकता है तहरीक-ए-तालिबान, पढ़ें पूरी खबर