Google

Google : बॉलीवुड फिल्मों के प्रोड्यूसर-डायरेक्टर सुनील दर्शन ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और यू-ट्यूब के गौतम आनंद समेत छह लोगों के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई है। सुनील ने अपनी शिकायत में कहा कि यूट्यूब काफी समय से उनकी फिल्मों और संगीत का उल्लंघन कर करोड़ों कमा रहा है।

Google : 11 सालों से एफआईआर कराने के लिए संघर्ष

उन्होंने इसे यूज करने के लिए परमिशन भी नहीं ली है। बावजूद इसके वे धड़ल्ले से अपने बिजनेस के लिए मेरी फिल्मों और संगीत का उपयोग कर रहे हैं। सुनील दर्शन ने बताया कि वे पिछले 11 सालों से एफआईआर कराने के लिए संघर्ष कर रहे थे। लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। फिर कोर्ट के दखल के बाद मेरी शिकायत को दर्ज कराया गया है।

Google : पहले इस जंग को ही लड़ लिया जाए

सुनील दर्शन ने ये भी कहा कि इस समय में मैं एक दो फिल्में बना लेता। लेकिन अगर इसका फायदा दूसरों को होना है तो मुझे लगा क्यों न पहले इस जंग को ही लड़ लिया जाए। बता दें, सुनील दर्शन ने जानवर, इंतकाम और लुटेरे जैसी कई फिल्में बनाई हैं।

यह भी पढ़ें : Uttarakhand Assembly Election : तो इस वजह से रामनगर से चुनाव नहीं लड़ेंगे हरीश रावत ?