National Voters Day : आज मनाया जाता है मतदाता दिवस
हर साल 25 जनवरी को भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है . इसे मनाने का उद्देश्य युवाओं और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना है.
National Voters Day : 2011 में मनाया गया था पहली बार
इस साल 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है. साल 2011 में आज ही के दिन पहला मतदाता दिवस (1st National Voters’ Day) मनाया गया था. राष्ट्रीय मतदाता दिवस लोकतंत्र में मतदाताओं के महत्व को भी दर्शाता है. मतदाताओं की भागीदारी के बिना लोकतंत्र की कल्पना भी नहीं की जा सकती.
National Voters Day :आजारी करेगा एक किताब चुनाव आयोग
आज ही चुनाव आयोग ‘लीप ऑफ फेथ : जर्नी ऑफ इंडियन इलेक्शन्स’ नाम की एक किताब भी जारी करेगी. इस किताब में भारत का चुनावी इतिहास दर्ज है. इसमें बताया गया है कि कैसे प्रतिनिधियों और चुनावी सिद्धातों का विकास हुआ और भारत उन्नीसवीं से 21वीं सदी तक पहुंचा है.
National Voters Day : पहले वोटर की कहानी
वहीं, राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर आपको हम आज भारत के पहले वोटर की कहानी बताते हैं, जो आज तक कभी भी किसी भी चुनाव में वोट डालना नहीं भूले हैं.
National Voters Day : 103 साल के हुए सरन नेगी
इस वोटर का नाम श्याम सरन नेगी है और इनकी उम्र 103 साल है. 100 साल की उम्र को पार कर चुके नेगी को अब देखने में परेशानी होती है. साथ ही घुटनों के दर्द से भी परेशान रहना पड़ता है
National Voters Day :हिमाचल में हुआ था जन्म
श्याम सरन नेगी का जन्म एक जुलाई 1917 को हिमाचल प्रदेश के कल्पा में हुआ था. 1947 में भारत की आजादी के बाद जब पहली बार चुनाव हुए, तो उन्होंने पहली बार 25 अक्टूबर 1951 को वोट डाला. नेगी ने सबसे पहले चीनी (जिसे अब कल्पा कहा जाता है) में वोट डाला, जो कि किन्नौर में है.
National Voters’ Day today
यह भी पढ़े: कहीं धूप तो कहीं बादल सूरज की लुका छुपी चरम पर…
National Voters Day :हर आम चुनाव में क्या मतदान
नेगी ने तब से हर आम चुनाव में मतदान किया है और उन्हें भारत का सबसे पुराना मतदाता माना जाता है. नेगी 45 साल तक गुमनामी में रहे