सरजील तेरा क्या होगा
सरजील इमाम के विवादित बयान पर सुप्रीम कोर्ट के जज अमिताभ रावत ने सोमवार को यह आदेश पारित किया। दोनो नों वकीलों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित किया है
दिसंबर 2019 में की थी विवादित टिप्पणी
आपको बता दें दिसंबर 2019 में सरजील इमाम ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में विवादित बयान दिया था जिसको लेकर उन पर मुकदमा दायर हुआ था उन्होंने अपने विवादित बयान में कहा था जिसमें उनकी “भारत से असम को काट दो” टिप्पणी से विवाद खड़ा कर दिया था।
Treason Case Will Be Run On Imam
यह भी पढ़ें . आज की दस बड़ी खबरें
इमाम के खिलाफ देशद्रोह का मामला
इमाम के खिलाफ देशद्रोह और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के अन्य आरोपों के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। वर्तमान एफआईआर धारा 124ए, 153ए, 153बी,505 के तहत दर्ज की गई थी।
अभियोजन ने अदालत को सूचित किया
अभियोजन ने अदालत को सूचित किया कि इमाम ने यह कहकर भीड़ को भड़काने का प्रयास किया था कि ‘जनता के गुस्से को अच्छे तरीके से भुनाने की जरूरत है’।