Uttarakhand Election : चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी
निर्वाचन आयोग ने 70 सदस्यीय उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी जिसके तहत नामांकन पत्र 28 जनवरी तक भरे जा सकेंगे। उत्तराखंड के सरकारी गजट में प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच 29 जनवरी को की जाएगी। उम्मीदवार 31 जनवरी तक अपना पर्चे वापस ले सकेंगे। मतदान 14 फरवरी को कराया जाएगा।
Uttarakhand Election
यह भी पढ़े- हरक ने थामा कांग्रेस का हाथ
Uttarakhand Election : मतों की गणना 10 मार्च को कराई जाएगी
निर्वाचन आयोग की पूर्व की घोषणा के अनुसार सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना 10 मार्च को कराई जाएगी। अधिसूचना के अनुसार मतदान सुबह आठ बजे से शाम छह निर्धारित मतदान केन्द्रों पर कराया जाएगा। आयोग ने कहा है कि उत्तराखंड में 12 मार्च से पहले निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया करा ली जाएगी। वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 23 मार्च तक है।