Digital Fraud :आपके साथ तो नहीं हुई डिजिटल धोखाधड़ी
क्या आपके साथ कभी डिजिटल धोखाधड़ी हुई है अगर नहीं तो खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है . क्योंकि आज के दिन हर व्यक्ति इंटरनेट का इस्तेमाल करता है. अगर आप इंटरनेट का इस्तमाल सही ढंग से नहीं करते हैं तो आप भी साइबर ठगों का शिकार हो सकते राजधानी धूल समित प्रदेश के कई इलाकों में बीते कुछ महीनों सेसेक्सटॉर्शन के मामले बढ़े हैं
Digital Fraud : राजनीतिक दल के नेता को साइबर ठगों ने फसाया
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक राजनीतिक दल के नेता को साइबर ठगों ने फसाया. आपको बता दें सबसे पहले यह वीडियो कॉल करते हैं औऱ फिर वीडियो रिकॉर्ड करके फिर पैसों की मांग करते हैं. वो भी अश्लील वीडियो जरिए
Digital Fraud :सेक्सटॉर्शन कोई नया अपराध नहीं
सेक्सटॉर्शन कोई नया अपराध नहीं है इसे पहले भी इस प्रकार की कई घटनाएं सामने आ चुकी है , साइबर एक्सपर्ट के अनुसार वर्चुअल सेक्स और फिर होने वाली उगाई से मिलकर बना है इसमें साइबर ठक है एक फेंक id बनाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं , जब इसे शिकार किया जाता है तो सामने वाली से अश्लील बातें की जाती है
Digital Fraud
यह भी पढ़े- चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी ,इनका कटा पत्ता
Digital Fraud : कई मामलों में तो ठग सीधे ब्लैकमेल करते हैं
कई मामलों में तो ठग सीधे ब्लैकमेल करते हैं और लोगों से अधिकारी बनकर बात करते हैं. देहरादून की बात करें तो जनवरी से अब तक भी थानों में 50 से ज्यादा मामले दर्ज की जा चुके हैं.अब देखना होगा कब तक इन मामलों में पुलिस खुलाशा करती है.
Digital Fraud : ऐसे बचें सेक्सटॉर्शन से
– पॉर्न साइट पर सर्फिंग न करें। केवल सेफ वेबसाइट को ही खोलें।
– जिन वेबसाइट के यूआरएल से पहले ताला बना होता है उन्हीं वेबसाइट पर जाएं।
– लाल रंग से ताले के निशान कटे होने वाली वेबसाइट को खोलने से बचें।
– फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने से पहले उसकी पूरी तरह से जांच कर लें।
– यदि कोई ब्लैकमेल करता है तो इसकी बेझिझक साइबर पुलिस से शिकायत करें