Dharma Sansad Updates : धर्म संसद की कोर कमेटी का निर्णय
चुनाव आयोग के आग्रह पर धर्म संसद की कोर कमेटी ने यह निर्णय लिया है. कि जिन जिन राज्यों में चुनाव है वहां अब धर्म संसद नहीं होगी .आपको बता दें बीते दिनों हरिद्वार में धर्म संसद हुई थी.जिसमें विवादित बयान को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी. जिसमें भड़काऊ बयान को लेकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया गया था.
Dharma Sansad Updates : अन्य राज्यों में कोर कमेटी लेगी फैसला
हालांकि अन्य राज्यों में धर्म संसद को आयोजित कराने को लेकर प्रबोधानंद गिरि ने कहा है कि राज्य संयोजक अपने-अपने राज्य में धर्म संसद की तिथि को निर्धारित करेंगे. पर धर्म संसद पर अंतिम फैसला कोर कमेटी का ही होगा.
Dharma Sansad Updates :हरिद्वार में हुई थी धर्म संसद
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 17 और 19 नवंबर को जो तीन दिवसीय धर्म यात्रा हरिद्वार में हुई थी. उसकी चर्चा विदेशों में भी हो रही है. वहीं जिन राज्यों में चुनाव है वहां आचार संहिता लगभग लागू है .वही हरिद्वार में आचार संहिता के उल्लंघन और प्रोटोकॉल के तहत पुलिस पांच संतो पर मामला दर्ज कर चुकी है.
Dharma Sansad Updates
यह भी पढ़े – उत्तराखंड की दस बड़ी खबरे
Dharma Sansad Updates : सरकार पर विपक्ष का आरोप
हरिद्वार में हुई धर्म संसद पर विपक्ष पहले ही बीजेपी को घेरता आ रहा है. और इसके पीछे ध्रुवीकरण की राजनीति अपने चरम पर चल रही है