Airlines Will Lose Crores : 28 फरवरी तक के लिए कमर्शियल पैसेंजर सर्विस पर रोक
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए 28 फरवरी तक के लिए कमर्शियल पैसेंजर सर्विस पर रोक लगाई गई है. हालांकि नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA )यह स्पष्ट कहा है कि कार्गो और डीजीसीए की मंजूरी वाली फ्लाइट पर इसका असर नहीं पड़ेगा.
Airlines Will Lose Crores :अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं को स्थगित करने का फैसला
आपको बता दें DGCA 31 जनवरी तक अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं को स्थगित करने का फैसला लिया था. हालांकि जुलाई 2020 में करीब 28 देशों के साथ हुए एयर बबल समझौते के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें संचालित हो रही हैं.
Airlines Will Lose Crores
यह भी पढ़े – भारत और अफ्रीका का पहला वनडे आज !
Airlines Will Lose Crores : बीस हजार करोड़ के नुकसान का अनुमान
अनुमान है कि तीसरी लहर के कारण एयरलाइंस को 20000 करोड़ का घाटा हो सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले वित्त वर्ष एयरलाइंस को 13885 करोड़ के घाटे से 44% ज्यादा होगा. आपको बता दें घरेलू उड़ानों में कुल मिलाकर 75% हिस्सेदारी इंडिगो के पास है.
Airlines Will Lose Crores : ओमिक्रॉन से एयरलाइंस पर असर
बता दें बीते दिन देश में कोरोना के 2 लाख 82 हज़ार से अधिक मामले आए थे. वही देशभर में ओमिक्रॉन के लगभग लगभग 9000 मामले आ चुके हैं. जो देश और एयरलाइंस के लिए चिंता का विषय हैहालांकि यह साफ है कि corona के मामले अगर बढ़ेंगे तो उसका बुरा असर एयरलाइंस के ऊपर पड़ेगा..