SEBI IPO  New Rules

SEBI IPO  New Rules  :सेबी लायी नया नियम

सेबी SEBI ने आईपीओ(Initial Public Offer)  लाने के नियम को सख्त कर दिया है.आपको बता दें भारत मैं एक के बाद एक कंपनियां अब अपना आईपीओ लेकर आ रही है.जिसके बाद से सेबी सख्त हो गई है.सेबी के अनुसार आईपीओ लाने वाली कंपनियों को बाजार में से जुटाई जा रही है. रकम के जरिए किए जाने वाले अधिकरण का खुलासा करना होगा  सेबी ने कहा कि निवेशकों के लिए लॉक इन पीरियड को 90 दिनों तक बढ़ा दिया गया है

SEBI IPO New Rules  : IPO  क्या होता है

सबसे पहले आपको ये जानना होगा कि IPO  होता क्या है? देश में कई प्राइवेट कंपनियां काम कर रही हैं. इनमें कई कंपनियां परिवार या कुछ शेयर होल्डर आपस में मिलकर चलाते हैं. जब इन कंपनियों को पूंजी की जरूरत होती है तो ये खुद को शेयर बाजार में लिस्ट कराती हैं और इसका सबसे कारगर तरीका है

 

SEBI IPO  New Rules

यह भी पढ़े – खुफिया एजेंसियों का 26 जनवरी को लेकर अलर्ट पीएम मोदी की जान को …….

 

SEBI IPO  New Rules

SEBI IPO  New Rules : नया नियम नया बदलाव

आपको बता दें  आईपीओ पर सेबी ने साफ तौर पर कहा है  अगर कंपनियां अधिग्रहण पर खुलासा नहीं करना चाहते हैं तो ऐसे कामों के लिए आईपीओ के जरिए जुटाई जा रही रकम की 35 फ़ीसदी से ज्यादा का इस्तेमाल नहीं कर सकते.

 SEBI IPO New Rules

SEBI IPO  New Rules : नया नियम में क्या होगा

वही किसी भी कंपनी में 20 हिस्से से ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाले शेयर धारक ऑफर फॉर सेल के जरिए केवल अपने आधे आधे बेच पाएंगे जिन निवेशकों की 20 फीसदी से कम हिस्सेदारी है वे केवल ऑफर फॉर सेल में कुल होल्डिंग के 10 फीसदी शेयर ही आईपीओ में बेच सकेंगे. सेबी ने ये साफ कर दिया है आईपीओ के जरिए कपंनियां जो भी कमायेंगी  कम के इस्तेमाल के मॉनिटरिंग एजेंसी के तौर पर कार्य करेंगे. अब देखना होगा की कपंनियों का आगे का  रास्ता इस पांलसी पर क्या रहता है  कोरोना  के बाद से ही लोग अपना पैसा जमकर शेयर मार्केट पर भी लगा रहे हैं ऐसे में कंपनी कितना कमाती है  किसी से छुपा नही है

SEBI IPO  New Rule