शंखनाद INDIA /दिक्षा नेगी
केदारनाथ मंदिर को हिंदूओ का प्रतिक मानते हैं। लाखों लोग हर साल भोले बाब के दर्शन करने यहां आते हां। लेकिन लगता हैं शायद केदारनाथ को किसी की नजर लग गई हैं। बता दें कि केदारनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने का ममला सामने आया हैं। यह धमकी पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर के दी गई है। दिसंबर माह में यह धमकी दी गई थी। 20 दिन बीतने के बाद सुशांत गोल्फ सिटी थाने में इस मामले की एफआइआर दर्ज कराई गई है।
आपरेशन कमांडर सुभाष कुमार के मुताबिक 22 दिसंबर को अंजान नंबर से यह फोन आया था। फोन करने वाले व्यक्ति ने केदारनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी। बताया जा रहा हैं कि फोन राज ध्रुव सिंह नाम के युवक ने किया था। जांच पड़ताल के बाद पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। माना जा रहा है कि पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर सकती है।
लखनऊ पुलिस ने मामले की जानकारी उत्तराखंड पुलिस को दे दी है। जांच में आरोपित की लोकेशन पहले लखनऊ और फिर हरिद्धार में मिली। उत्तराखंड पुलिस भी आरोपित के बारे में पता लगा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी।
बता दें कि डायल 112 में पहले भी धमकी भरे फोन आ चुके हैं। इसके पहले प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भी जान से मारने की धमकी भरे फोन आए थे। इतना ही नहीं लखनऊ में धमकी भरे पत्र भी कुछ मंदिरों में भेजे गए थे। उन पत्रों में मंदिरों को बम से उड़ाने की बात लिखी थी। इस मामले में लखनऊ पुलिस ने छानबीन की थी और एक आरोपित को गिरफ्तार भी किया था। हालांकि उसके बाद भी धमकी भरे पत्र भेजे गए थे।