शंखनाद INDIA /दिक्षा नेगी

स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा का साथ छोड़ दिया हैं और सपा से मिल गए हैं। गुरुवार को सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव, स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके समर्थकों की बैठक हुई।  बैठक के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि आज (गुरुवार को) सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ 30 से 35 समर्थकों की परिचयात्मक मुलाकात हुई है। कल जो सुनामी लखनऊ से चलेगी, उसमें भारतीय जनता पार्टी के परखच्चे उड़ जाएंगे। 2017 के पहले जो इनका आंकड़ा था, उस आंकड़े पर ले जाएंगे।

साथ ही साथ स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि, 14 जनवरी को वह अंतिम धमाका करेंगे जो बीजेपी सरकार के ताबूत में आखिरी कील जैसा होगा। इससे पहले भी स्वामी प्रसाद के एक और बयान ने चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अब यूपी सरकार के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ पर निशाना साधा है। अपने ट्वीट में स्वामी ने संघ को नाग और बीजेपी को सांप कहा है। मौर्य ने ट्वीट किया, ‘नाग रूपी आरएसएस और सांप रूपी बीजेपी को स्वामी रूपी नेवला यूपी से खत्म करके ही दम लेगा।’