शंखनाद INDIA /दिक्षा नेगी

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के पास गुरुवार शाम बड़ा रेल हादसा हो गया। इलाके के मैनगुड़ी में बीकानेर एक्सप्रेस (15633) पटरी से उतर गई। इस हादसे में 5 यात्रियों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए। घायलो को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि यह ट्रेन राजस्थान के बीकानेर से असम के गुवाहाटी जा रही थी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे में मृत लोगों के परिवारों को 5 लाख रुपए का मुआवजे देने का ऐलान किया है। गंभीर घायलों को 1 लाख और मामूली रूप से जख्मी हुए यात्रियों को 25 हजार रुपए की राहत राशि दी जाएगी। रेल मंत्री भी दिल्ली से मौके पर घटना का जायजा लेंगे। वही रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दादाराव दानवे ने ट्वीट कर के कहा कि बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस आज शाम करीब 5 बजे पटरी से उतर गई जिससे 12 कोच प्रभावित हुए हैं। दुर्घटना राहत ट्रेन व मेडिकल वैन के साथ संबंधित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहूंच चुके हैं और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। मैं रेलवे अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क में हूं।


आज मंत्री वैष्णव मौके पर जाएंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने भी रेल हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में हुए रेल हादसे का समाचार दुःखद है। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों एवं उनके परिवारों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।

यह भी पढ़े

बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के S-4 से S-13, D-2 और 2 अनारक्षित कोच पटरी उतरे हैं। इन बोगियों में कुल 1053 यात्री सवार थे। रेल हादसे में घायल 16 यात्रियों को मैनागुड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जलपाईगुड़ी के आला अफसरों के मुताबिक अब तक 40 यात्रियों को रेस्क्यू कर अस्पताल ले जाया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन हादसे में मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है। घायलों को 1 लाख रुपए और मामूली रूप से जख्मियों को 25 रुपए दिए जाएंगे।