शंखनाद INDIA / दिक्षा नेगी

सीमा सुरक्षा बल ने सरहद से एक 145 करोड़ रुपये की हेरोइन, 430 ग्राम अफीम, तीन पिस्तौल, तीन मैगजीन व 63 कारतूस पकड़े हैं। पाक तस्करों ने दो दिनों के अंदर घनी धुंध की आड़ में पांच जगहों पर हेरोइन की खेप भारतीय क्षेत्र में पहुंचाई है।

आने वाले दिनों मे पंजाब में विधानसभा चुनाव है, इसलिए हेरोइन की मांग बढ़ी है। बीएसएफ ने मंगलवार और बुधवार को फिरोजपुर सेक्टर से चार और अमृतसर के अटारी बार्डर से एक खेप पकड़ी है। अधिकारियों के मुताबिक घनी धुंध होने के कारण सरहद पर लगी फेंसिंग के साथ-साथ जवानों की गश्त बढ़ा दी गई है। रात के समय फेंसिंग पार पाक तस्करों की गतिविधियां महसूस की गईं, बीएसएफ ने तुरंत उन जगहों पर स्पेशल सर्च अभियान चलाया। मंगलवार को फिरोजपुर सेक्टर से सटी सरहद से बीएसएफ को हेरोइन के 10 पैकेट बरामद हुए, उक्त पैकेटों में 19 किलो 375 ग्राम हेरोइन और 430 ग्राम अफीम भी मिली है। यही नहीं इसके साथ एक पिस्तौल, एक मैगजीन और आठ कारतूस भी बरामद भी मिले।

इसी तरह बीएसएफ को सरहद से हेरोइन का एक पैकेट मिला, जो फेंसिंग के नजदीक खेत में पड़ा था, इसमें एक किलो 195 ग्राम हेरोइन मिली। इसके अलावा बीएसएफ को सरहद से एक और पैकेट मिला, इसमें एक किलो हेरोइन थी। बुधवार सुबह फिरोजपुर सेक्टर से लगती सीमा से हेरोइन के छह पैकेट मिले, जिनका वजन छह किलो 360 ग्राम था, इसके अलावा एक पिस्तौल, एक मैगजीन व 50 कारतूस भी मिले हैं। बीएसएफ को फिरोजपुर सेक्टर से एक हेरोइन का पैकेट मिला है, जिसमें एक किलो 64 ग्राम हेरोइन है।

इन सबके अलावा बीएसएफ को अमृतसर के अटारी इलाके से एक पिस्तौल, एक मैगजीन व पांच कारतूस भी मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक जिन तीन जगहों से एक-एक पैकेट मिला है, इससे यही बात साबित होती है कि भारतीय तस्कर बाकी के पैकेट सरहद से ले जाने में कामयाब हुए हैं। सरहद पर घनी धुंध पड़ने की वजह से दोनों देशों के तस्कर इस बात का फायदा उठा रहे हैं। बता दे कि पिछले साल भारत-पाक सरहद से तकरीबन 485 किलो हेरोइन पकड़ी जा चुकी है।