श्रीनगर। उप कोषागार श्रीनगर में लेखाकारों की ओर से पेंशनरों के खातों से 38 लाख से ज्यादा की धनराशि के गबन का मामला सामने आया है। कोषागार के अधिकारियों ने पुलिस को मामले की शिकायत सौंपी है। शिकायत मिलने के बाद श्रीनगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस की मानें तो जल्द ही मामले में गिरफ्तारी की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, श्रीनगर उप कोषागार के ट्रेजरी ऑफिसर नरेंद्र खत्री ने कोतवाली श्रीनगर में एक शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बताया कि कोषागार में कार्यरत लेखाकार सुभाष चंद और लेखाकार स्वर्गीय हरि दर्शन बिष्ट की ओर से दस्तावेजों में हेर-फेर किया गया है। साथ ही करीब साढ़े 38 लाख रुपए का गबन किया है। वहीं, शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इन लेखाकारों की ओर से मृतक रिटायर कर्मियों के फर्जी दस्तावेजों और फर्जी अकाउंट के जरिए ये पूरा फर्जीवाड़ा किया गया है। अब इस मामले की पूरी जांच कोतवाली श्रीनगर एसएसआई रणवीर रमोला कर रहे हैं।
वहीं, जांच ऑफिसर एसएसआई रणवीर रमोला ने बताया कि मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जिन लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, सभी को जांच के दायरे में लाया जा रहा है. जल्द मामले में गिरफ्तारी की जाएगी।
जालसाजी को ऐसे दिया अंजामः जानकारी के मुताबिक, साल 2016 से 2019 के बीच 75 मृतकों को जीवित दिखाकर उनको मिलने वाली पेंशन राशि को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी। दोनों ने मृतक पेंशनर्स की पेंशन बंद करने के बजाय उनकी पेंशन की धनराशि अपने खातों में डाली थी। इतना ही नहीं दोनों ने फेक आईडी के माध्यम से इस काम को अजांम दिया था।