REPORT BY- DIKSHA NEGI

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव पास है। ऐसे में हॉट सीट बनी हुई हैं केदारनाथ विधानसाभा सिट। केदारनाथ विधानसभा सीट में कांग्रेस का प्रत्याशी लगभग तय है लेकिन बीजेपी का टिकट पाने के लिए दावेदारों के बीच होड़ मची हुई है। केदारनाथ विधानसभा सीट में इस वक्त बीजेपी का टिकट पाने के लिए आशा नौटियाल, संजय शर्मा दरमोड़ा, शैला रानी रावत और कुलदीप रावत के बीच रस्सा कस्शी चल रही है। वहीं खबर ये भी है कि हरक सिंह रावत केदारनाथ विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। रावत के यहां से चुनाव लड़ने की संभावनाएं प्रबल हैं लेकिन अगर हरक सिंह रावत केदारनाथ सीट से मैदान में नहीं उतरे तो केदारनाथ विधानसभा सीट से आशा नौटियाल और संजय शर्मा दरमोड़ा से ज्यादा मजबूत चेहरा बीजेपी के लिए मैदान में नहीं है।

बता दें कि, आशा नौटियाल पहले भी केदारनाथ विधानसभा सीट से विधायक रह चुकी हैं। इसलिए उनका इस सीट पर दबदबा ज्यादा माना जा रहा है। लेकिन वहीं दरम्वाड़ी गांव के संजय शर्मा दरमोड़ा भी अपना अलग प्रभाव रखते हैं। युवा चेहरा, पढ़े-लिखे और शालीन माने जाने वाले संजय शर्मा दरमोड़ा हाईकोर्ट में सॉलिसिटर भी है। स्थानीय होने के कारण वो स्थानीय जनता का दर्द भी समझते हैं।

वहीं दूसरी तरफ कुलदीप रावत की भी केदारनाथ विधानसभा सीट में अलग ही चर्चाएं हो रही है। कुलदीप रावत पर आरोप लग रहे हैं कि वो अपना वोट बैंक बनाने के लिए युवाओं के बीच पैसा और शराब परोस रहे हैं। माना जा रहा हैं कि बीजेपी की टिकट पाने के लिए कुलदीप रावत किसी भी हद तक पैसा बहा सकते हैं। चर्चाएं तो यहां तक भी हो रही हैं कि अपने बारे में उत्कृष्ट खबर लिखवाने के लिए उन्होंने स्थानीय पत्रकारों से भी डील की है।