देहरादून। उत्तराखंड में ओमिक्रोन के डर के बीच कोरोना संक्रमण का ग्राफ फिर चढ़ने लगा है, जिसने सरकार के साथ ही आम जन की भी चिंता बढ़ा दी है। राज्य में अभी 1425 सक्रिय मामले हैं। 15 दिन पहले यह संख्या 184 थी। देहरादून में सबसे ज्यादा 673 सक्रिय मामले हैं, जबकि नैनीताल में इनकी संख्या 277 है। तीसरे नंबर पर हरिद्वार है, जहां 212 एक्टिव केस हैं। वहीं, शुक्रवार को देहरादून के आरटीओ दफ्तर में एक कर्मचारी में संक्रमण की पुष्टि हुई है। दफ्तर को आमजन के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही सभी कार्मिकों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।