देश के लिए खेलना और वर्ल्ड कप जीतना मेरा सपना, पिता की प्रेरणा से पहुंची यहां तक

देहरादून। आइसीसी महिला वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड के साथ द्विपक्षीय शृंखला के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में उत्तराखंड की बेटी स्नेह राणा का भी चयन हुआ है। स्नेह मिताली राज को अपना आइडल मानती है। स्नेह कहती हैं कि आज उनके साथ खेलना बेहद सुखद है।

देहरादून निवासी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर स्नेह राणा ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका सपना रहा है कि वे देश के लिए वर्ल्ड कप खेलें और जीतें। वर्ल्ड कप टीम में चयन से मुझे बहुत खुशी है। इस दौरान स्नेह ने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि मेरे पिता ने मुझे क्रिकेट खेलने के लिए बहुत स्पोर्ट किया। जब मुझे चोट लगी थी तो मेरे पिता चाहते थे कि मैं मैदान पर वापसी करूं। उन्होंने इसके लिए मुझे बहुत प्रेरित किया।

पापा जहां भी होंगे, मेरे प्रदर्शन से खुश होंगे

स्नेह बताती हैं कि उनके टीम में चयन से पहले ही बीमारी के कारण उनका निधन हो गया। यह मेरी जिंदगी की एक बड़ी क्षति है, जो कभी पूरी नहीं हो सकती। पर, उन्होंने जो मुझे सिखाया है, उसी को लेकर मैं आगे बढ़ रही हूं। मुझे उम्मीद है मेरे पापा जहां भी होंगे, वह मेरे प्रदर्शन से बहुत खुश होंगे। उन्होंने बताया कि अब उनका पूरा फोकस वर्ल्ड कप जीतने पर है। इसके लिए वे पूरी तरह से तैयारियों में जुटी हुई हैं।

मिताली मेरी आइडल, उनके साथ खेलना सुखद

स्नेह राणा ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए बताया कि करीब पांच साल की उम्र से उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। तब वह अपने गांव के लड़कों के साथ क्रिकेट खेलती थीं। उसके बाद उनके पापा ने उन्हें क्रिकेट के लिए काफी सपोर्ट किया और उनका इस और रुझान बढ़ता ही चला गया। स्नेह ने कहा कि कप्तान मिताली राज उनकी आइडल रही हैं। आज उनके साथ खेलना बेहद सुखद है।