हल्द्वानी हरीश रावत ने लालकुआं विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमें एकजुट होकर चुनाव लड़ना होगा। बीजेपी, ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई चुनाव में हमारे खिलाफ खड़ी होंगी। उन्होंने कहा कि जिन योग्य लोगों को टिकट नहीं मिलेगा। उनका ख्याल वह रखेंगे। लालकुआं जनसभा में हरीश रावत ने अपने संबोधन में एक नारा भी दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बनेगी सरकार तो गैस सिलेंडर नहीं होंगे 600 के पार। वहीं, हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर बिंदुखत्ता को राजस्व ग्राम या नगर पालिका का दर्जा भी दिया जाएगा। इस मौके पर हरीश रावत ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बीते पांच सालों में राज्य में सिर्फ मुख्यमंत्री बदलने का काम किया है। ऐसे में आगामी चुनाव में जनता उन्हें सबक जरूर सिखाएगी। कांग्रेस को डर सता रहा है कि टिकट बंटवारे के बाद पार्टी में बगावत हो सकती है।