देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले कल 500 से अधिक मामले कोविड के आए हैं। प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज एक बार फिर से कोरोना संक्रमित हो गये हैं। पॉजिटव होने के बाद सतपाल महाराज लाल डालनवाला स्थित अपने आवास में आइसोलेट हो गए हैं। वहीं, आज हुए कैबिनेट बैठक में भी सतपाल महाराज शामिल नहीं हुए थे।
सतपाल महाराज के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके स्टाफ के 20 से अधिक लोगों का सैंपल लिया गया है। साथ ही पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के संपर्क में आए अन्य लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं। वहीं, सतपाल महाराज ने कहा है कि मेरे संपर्क में एहतियातन अपना टेस्ट जरूर करवा लें । बताया जा रहा है कि आज दोपहर में सतपाल महाराज को कुछ दिक्कत हुई। जिसके बाद उन्होंने उन्होंने कोरोना जांच कराई। जिसमें वे कोरोना पॉजिटिव पाये गये। बता दें इससे पहले प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे और उनकी पत्नी भी कल कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे।