देहरादून। पूर्व सीएम और इलेक्शन कंपेन कमेटी के चेयरमैन हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड के चुनाव अब मेरे नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। पार्टी हाईकमान ने इसके आदेश जारी कर दिया है। जो पार्टी का निर्देश नहीं मानेगा वह कांग्रेस विरोधी है। पार्टी हाईकमान के सामने सारी बातें हुई। सीएम कौन होगा। यह चुनाव जीतने के बाद पार्टी के विधायक तय करेंगे। विदित हो कि हरीश रावत के ट्वीट के बाद पार्टी हाईकमान ने सभी नेताओं को दिल्ली तलब किया था। हरीश रावत गुट पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव की कार्यप्रणाली से दुखी था।

यशपाल आर्य ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक हुई। उसमें निर्णय लिया गया कि इलेक्शन कंपेन कमेटी के चेयरमैन हरीश रावत के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। हाईकमान के सामने सबने अपनी अपनी बात रखी। पार्टी हाईकमान का साफ संदेश मिलकर चुनाव लड़ा जाए।