शंखनाद. INDIA देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस में मचा घमासान अब दिल्ली तक पहुंच चुका है। हरीश रावत के ट्वीट के बाद कांग्रेस डैमेज कंट्रोल में जुटी हुई है। इसी क्रम में पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने हरीश रावत से बात भी की है।  हरदा की पूरी टीम कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और सह प्रभारी राजेश धर्माणी से परेशान है। देवेंद्र यादव और राजेश धर्माणी ने प्रीतम सिंह और रणजीत रावत को ज्यादा तव्वजो दे रहे हैं, रावत का इनसे छत्तीस का आंकड़ा है। कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह पर भाजपा से ज्यादा मित्रता निभाने के आरोप भी लगते हैं। कांग्रेस के राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल, विधायक हरीश धामी ने हरीश रावत को सीएम का चेहरा घोषित करने की मांग कर दी है।