शंखनाद.INDIA हरिद्वार। हरिद्वार जिले के पथरी क्षेत्र के एथल गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब गुलदार ग्रामीण मजहर के घर में घुस गया। इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और किसी तरह से गुलदार को एक कमरे में बंद कर दिया गया। मौके पर उसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई है। त्तराखंड़ के पहाड़ी जिलों के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में भी गुलदार के आबादी क्षेत्र में घुसने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में तो गुलदार का इतना आतंक है कि यहां अक्सर गुलदार लोगों को अपना निवाला बना लेते हैं या फिर उन्हें घायल कर देते हैं। मानव-वन्यजीव संघर्ष के कई मामले सामने आने से वन विभाग की चिंताएं भी बढ़ गई हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें