शंखनाद. INDIA अल्मोड़ा : कुलपति को हटाने, सेल्फ फाइनेंस व्यवस्था खत्म करने और छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर छात्र-छात्राओं ने मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को छात्रों ने एसएसजे परिसर में जमकर हंगामा किया। कैंपस में तोड़फोड़ करने के बाद तालाबंदी करा दिए । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द मांगों पर कार्रवाई नहीं होती तो कालेज को अनिश्चितकालीन तक बंद कर सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। बुधवार को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण के परिसर में छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा किया। उन्हाेंने कुलपति को हटाने की मांग की। इसके बाद सेल्फ फाइनेंस के नाम पर हो रहे घोटाले की जांच करने की पुरजोर तरीके से मांग की। उन्होंने कहा कि सेल्फ फाइनेंस के नाम पर जो भी गड़बड़ियां हों उसकी जांच कर दोषियों को सजा दी जाए।
उन्होंने कहा कि देशभर में चुनाव हो रहे हैं। लेकिन छात्रसंघ चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं। छात्र हितों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। कालेज प्रशासन छात्रों की अभिव्यक्ति कुचलने का षडयंत्र करने में लगा हुआ है। जिसके खिलाफ आज छात्र सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हुए है। इन सवालों पर उचित जवाब ना मिल पाने से गुस्साएं छात्र-छात्राओं ने अधिष्ठाता छात्र कल्याण परिसर सहित अन्य कक्षों में तोड़-फोड़ शुरू कर दी। वहीं वहां रखी गई टेबुल, कुर्सियों को बाहर फेंक दिया। इसके अलावा सभी कक्षाओं को बंद कर दिया। जिससे पठन-पाठन का कार्य भी नहीं हो पाया।