रिटायरमेंट के बाद हो रही है कटौती से हैं नाराज
शंखनाद. INDIAदेहरादून। नर्सिंग अधिकारियों का सब्र अब टूट गया है। लंबित मांगों का निराकरण नहीं होने से नाखुश नर्सेज आज स्वास्थ्य मंत्री के आवास के बाहर गेट मीटिंग करेंगी। वेतन विसंगति के समाधान और पदोन्नति समेत अन्य मांगों पर कार्रवाई न होने से ये नाराज हैं। कल से इनका प्रदेश स्तरीय आंदोलन शुरू हो जाएगा।
उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी की मंगलवार को गांधी शताब्दी अस्पताल में आपात बैठक हुई। बैठक में इस बात पर कड़ी आपत्ति जताई गई कि सुप्रीम कोर्ट एवं हाईकोर्ट के स्पष्ट आदेशों के बावजूद नर्सिंग संवर्ग में अधिकारियों और कर्मचारियों से वेतन कटौती सेवानिवृत्ति के बाद की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि महानिदेशालय के अधिकारियों ने नर्सिंग अधिकारियों का वेतन पुनर्निर्धारण मनमाने तरीके से किया है।
प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी जखमोला ने कहा कि वेतन विसंगति को लेकर कई बार महानिदेशालय और शासन के अफसरों से बात हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई भी हल नहीं हो पाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि संवर्ग के विभिन्न उच्च पदों पर पदोन्नति नहीं हो पा रही है। नर्सिंग भर्ती परीक्षा को लेकर सरकार कोई स्पष्ट निर्णय नहीं कर पा रही है। बार-बार नियमों मेंबदलाव किया जा रहा है। संघ ने इस बात पर गहरी नाराजगी जताई कि कई बार अपील करने के बावजूद स्वास्थ्य मंत्री ने वार्ता के लिए नहीं बुलाया है।